शिलांग। हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग पहुंचे इंदौर के नवविवाहित कपल की ट्रिप एक दर्दनाक हादसे में बदल गई। कारोबारी राजा रघुवंशी का शव शादी के 21 दिन बाद और लापता होने के 11 दिन बाद एक गहरी खाई से बरामद हुआ है, जबकि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस घटना ने न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूर्वोत्तर राज्य मेघालय को भी झकझोर दिया है।
हत्या की पुष्टि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा
शव की बरामदगी के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या ‘दाओ’ नामक धारदार हथियार से की गई, जो आमतौर पर पेड़ काटने में इस्तेमाल होता है। पुलिस को मृतक का मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी घटनास्थल के पास से बरामद हुआ है।
22 मई को गए थे शिलांग, 23 मई से लापता
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 22 मई को हनीमून के लिए शिलांग रवाना हुए थे। 23 मई की शाम से दोनों चेरापूंजी के पास ओसारा हिल्स क्षेत्र से लापता हो गए। परिजनों ने संपर्क ना होने पर खुद शिलांग जाकर तलाश की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो वे इंदौर लौट आए और पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
स्कूटी लावारिस मिली, शव खाई में
तलाश अभियान के दौरान कपल की किराए पर ली गई स्कूटी लावारिस हालत में मिली। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें सोमवार को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई से बरामद हुआ। शव की पहचान दाहिने हाथ पर बने ‘Raja’ टैटू से हुई। शव बुरी तरह सड़ चुका था, जिससे स्पष्ट हुआ कि कई दिन पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
परिवार की सीबीआई जांच की मांग
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि अपहरण, लूट और हत्या का मामला है। उनका कहना है कि राजा का शव उस जगह से करीब 25 किलोमीटर दूर मिला, जहां कपल की स्कूटी मिली थी। उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि मेरे भाई और भाभी का पहले अपहरण किया गया, फिर हत्या की गई। पुलिस हमारी बात को गंभीरता से नहीं ले रही।”
अब भी लापता है सोनम
मामले का सबसे रहस्यमयी पहलू यह है कि 12 दिन बीत जाने के बावजूद सोनम रघुवंशी का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस और सर्च ऑपरेशन की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। पूरा परिवार इस त्रासदी से सदमे में है और न्याय की गुहार लगा रहा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या पुलिस जल्द ही सोनम को ढूंढ पाएगी और इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझा पाएगी।