जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी। इस सूची में पार्टी ने 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। सूची में देखिए, किसे कहां से चुनावी मैदान में उतारा गया है?
चार सूचियां जारी कर चुकी है भाजपा
इससे पहले भाजपा चार सूचियां जारी कर चुकी है। इनमें पार्टी की ओर से 184 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जा चुका है। चौथी सूची में पार्टी की ओर से सिर्फ दो सीटों टोडाभीम और शिव पर प्रत्याशी उतारे गए थे। जबकि, तीसरी सूची में 58 उम्मीदवारों का एलान किया गया था।
21 अक्तूबर को 83 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। इसमें वसुंधरा राजे समेत उनके 14 समर्थकों को टिकट दिया गया था। पहली सूची में सात सांसदों समेत 41 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया था।