जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाने की घोषणा की है। CMO में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवाओं का भविष्य दांव पर लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में पेपर लीक न हो। आरोपियों को सजा दिलायी जायेगी। इसी के साथ उन्होंने गैंगस्टर्स पर एक्शन के लिए ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ गठन का फैसला लिया है।
बुलडोजर एक्शन से इनकार नहीं
CM भजनलाल ने कहा कि अब किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य में संगठित अपराध को खत्म करने के लिए एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने उप्र सरकार की तर्ज पर अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने का भी संकेत दिया है।
दिखाए पूरे तेवर
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे और अंतिम व्यक्ति को समर्थन देने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए जिस तरह का काम किया है, वैसा ही हम भी करेंगे। हमारी सरकार महिलाओं और लड़कियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराना प्राथमिकता होगी।
महिला सुरक्षा पर फोकस, पेपर लीक पर बिग एक्शन
सीएम भजनलाल ने बताया कि कानून-व्यवस्था में सुधार और भ्रष्टाचार को खत्म करना भी सरकार की प्राथमिकता होगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया गया है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी लाभार्थी छूट न जाए।
गौरतलब है कि भजनलाल शर्मा ने कल शुक्रवार को ही राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ के तुरंत बाद ही नए मुख्यमंत्री ने ये अहम फैसले लिए। उन्होंने इन फैसलों के जरिए ये स्पष्ट कर दिया आगे उनका प्लान क्या रहने वाला है।