कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई है। सभी दोस्त की शादी समाराेह अटेंड करे वापस लौट रहे थे, जब उनकी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई और सामने से आ रहे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे के वक्त स्कार्पियो सवार 6 लोग थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मरने वाले सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे। हादसे के समय स्कॉर्पियो की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा के आस-पास बताई जा रही है। मृतकों की पहचान आगरा के निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), भदोही के संतोष कुमार मौर्य (46), कन्नौज के डॉ. अरुण कुमार (34), बरेली के निवासी डॉ. नरदेव (35) और प्रयोगशाला तकनीशियन राकेश कुमार (38) के रूप में हुई है।
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक कन्नौज,अमित कुमार आनंद ने बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ दूसरी तरफ आकर ट्रक से टकरा गई। घटना में 5 लोगों की मौत हुई है। एक व्यक्ति घायल है। मृतक डॉक्टर थे। सभी के परिवारजनों को सूचित कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो कार चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और वह डिवाइडर से टकरा गया। डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी, जिसके बाद एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। चार डॉक्टर और एक लैब तकनीशियन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। PG का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तिर्वा में भीमराव आंबेडकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।