जयपुर। राजस्थान के झुंझुनू में प्रधानमंत्री की रैली के लिए जा रहे छह पुलिसकर्मियों की रविवार सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिसकर्मियों की कार एक ट्रक से टकरा गई थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस की मौत पर शोक जताया है। हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक दो पुलिस वाले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुंझुनू में होने वाली चुनावी सभा में सुरक्षा देने के लिए खींवसर से झुंझुनू जा रहे थे। मृतक पुलिसकर्मी पीएम मोदी की सभा के लिए की गई भारी सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा थे और वे सुबह ही खींवसर से निकल गए थे। इन पुलिसकर्मियों को ले जा रही गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई थी।
घायलों में एक कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल शामिल हैं, जिनका नागौर के जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों को ले जा रही कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई।