लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में वजीर हसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट मंगलवार को भरभराकर गिर पड़ा। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। यजदान बिल्डर्स ने इस बिल्डिंग को बनाया था। आशंका जताई जा रही है आज दोपहर में आए भूकंप के झटकों से बिल्डिंग कमजोर हो गई थी। जिसके बाद शाम होते होते ये गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि अलाया अपार्टमेंट में करीब 15 परिवार रहते हैं।
मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल 9 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
मौके पर पुलिस बल, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई हैं। राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं
यहां सपा प्रवक्ता हैदर अब्बास की मां, पत्नी व बच्चे के दबे होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त हैदर घर पर नहीं थे। पड़ोस के अपार्टमेंट की दीवार काटकर रेस्क्यू किया जा रह है।
उधर मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर अधिकारियों को उनके समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही सीएम योगी ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य पर कराने के निर्देश दिए हैं।