मऊ। माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के नजदीकी 25 हजार के इनामिया शूटर रामदुलारे उर्फ दुलारे को को पुलिस ने दक्षिणटोला के मतलूपुर मोड़ से गुरुवार की रात दस बजे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक अवैध पिस्टल व 32 बोर की कारतूस बरामद की गई है।
शूटर रामदुलारे उर्फ दुलारे मन्ना सिंह हत्याकांड में गवाह रामसिंह मौर्या व गनर की हत्या मामले में सह अभियुक्त के साथ गैंगस्टर एक्ट में 13 साल से फरार चल रहा था। एसओजी, सर्विलांस व दक्षिणटोला पुलिस गुरुवार की रात 10 बजे के करीब मतलूपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुख्तार अंसारी (आइएस 191 का सरगना) गिरोह का नजदीकी शूटर रामदुलारे उर्फ दुलारे को गिरफ्तार कर लिया।
वह चंदौली जनपद के चकलडीहा का निवासी है। चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड में गवाह रानीपुर थाना के फत्तेपुर निवासी रामसिंह मौर्या व गनर सतीश कुमार की वर्ष 2010 में हत्या कर दी गई थी।
इस संबंध में दक्षिणटोला थाने में मुख्तार अंसारी सहित उसके अन्य गुर्गों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इस मामले में रामदुलारे सह अभियुक्त था। इसके बाद मुख्तार अंसारी सहित गिरोह के सदस्य रामदुलारे सहित अन्य के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की गई थी।
वर्ष 2010 से ही वांछित मदुलारे फरार चल रहा था। इसके विरुद्ध पूर्व में 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसके ऊपर दक्षिणटोला में तीन व चंदौली जनपद में हत्या, एनडीपीएस एक्ट, गोवध सहित कई मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं।
एएसपी महेश सिंह अत्री ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी अमित मिश्रा, चौकी प्रभारी बेलवाघाट आनंद सिंह चौहान, दक्षिणटोला थाने के हेड कांस्टेबिल विनोद यादव, बब्बन सिंह चौहान, अनिरूध्द सिंह, अविनाश धर दूबे, बृजेश मौर्य आदि शामिल थे।