अभी तक आपने चोरों को ही चोरी करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने पुलिस वालों को चोरी करते हुए देखा है? अगर नहीं तो आप यूपी के सीतापुर में वायरल हो रहे हैं सीसीटीवी फुटेज को देख सकते हैं। आप अंदाजा लगा पाएंगे कि पुलिसकर्मी भी चोरी कर सकते हैं और वह भी मिठाई की चोरी। सुनने में बड़ा आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन यह 100 फ़ीसदी सत्य है।
पुलिसकर्मियों ने की मिठाई की चोरी
पुलिस कर्मियों द्वारा मिठाई चोरी का यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हालांकि थाना पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे पुलिसकर्मी थाने के ना होकर पीएसी के जवान बताए जा रहे हैं। साथ ही यह सीसीटीवी फुटेज 13 अक्टूबर का बताया जा रहा है। यह पूरा मामला रेउसा थाने का है।
बताते चलें की थाना क्षेत्र के रहने वाले राकेश की रेउसा चौराहे पर राकेश मिठाई के नाम से दुकान है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है की 3 वर्दीधारी पुलिसकर्मी मिठाई के दुकान के अंदर जाते हैं, जबकि एक पुलिस कर्मी दुकान के पास ही पड़ी कुर्सी पर ही बैठा है। दुकान के अंदर पहुंचने के बाद तीनो पुलिस कर्मी इधर उधर तलाशी लेने के बाद बाहर रखे काउंटर की तलाशी लेने लगते हैं। काउंटर में अच्छी मिठाई को चोरी करने के बाद दो पुलिसकर्मी थाने की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं,जबकि एक पुलिसकर्मी वहीं काउंटर के पास दुकान के अंदर खड़ा रहता है। कुछ देर बाद वह भी चला जाता है।
लइया-चना बेचने वाले ने भी की चोरी की पुष्टि
पूरे मामले को लेकर पूरे कस्बे में मिठाई चोरी की वारदात को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। मिठाई की दुकान के पास में लइया चना की दुकान लगाने वाले विजय का कहना है कि उन्होंने देखा कि पुलिस वाले राकेश की दुकान में मिठाई चुरा रहे हैं उनके पास सरकारी अखिलेश भी थे। पुलिस वाले टॉर्च जलाकर दुकान के अंदर देख रहे थे। सरकार उनको वेतन दे रही है यह उनकी कैसी मानवता है।
Also Read-दिल्ली के AIIMS छात्रों ने किया विवादित रामलीला मंचन, देश में मचा बवाल