अयोध्या। धर्मनगरी अयोध्या के रामायण मेला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला। जादूगर राकेश ने एक कागज के टुकड़े को जलाकर भगवान श्री राम जी की तस्वीर बनाते ही पूरा राम कथा पार्क जय श्री राम नाम से गूंज उठा।
इसके बाद जादूगर राकेश ने लड़की को हवा में प्रकट किया साथ ही उसी लड़की को हवा में तैरा कर दिखाया तो दर्शक अचंभित रह गए।हंसने हंसाने के अनेक हैरत अंगेज कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए लड़की को बक्से में बंद कर 12 तलवारें आरपार कर उसे गायब भी कर दिया, लड़की को तीन टुकड़ों में काट कर दिखाना उनका राष्ट्रप्रेम पर आधारित सबसे लोकप्रिय प्रस्तुति रही।
magician Rakesh, magician Rakesh news,