नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन का अब दूसरा वीडियो (Stayendra Jain Video) जारी हुआ है। तिहाड़ जेल के सूत्रों से मिले ताजा सीसीटीवी फुटेज में सत्येंद्र जैन अपनी सेल में बढ़िया खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। वह फल भी खाते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Massage Video पर बिफरे सिसोदिया ने कहा- घटिया राजनीति पर उतर आई है बीजेपी
सर्दियों में इस तरह बढ़ाएं रोगों से लड़ने की क्षमता
तिहाड़ जेल के सूत्रों ने कहा कि जेल में रहने के दौरान सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया था कि उनका वजन 28 किलो कम हो गया है।
फल और खाना खाते नजर आ रहे सत्येंद्र जैन
दिल्ली भाजपा के नेताओं ने तिहाड़ जेल के अंदर फल और खाना खाते सत्येंद्र जैन का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में ऐसा लग रहा है कि खाना बाहर से मंगाया गया है। उसकी पैकेजिंग से ऐसा लग रहा है। वह केले व संतरे भी खाते नजर आ रहे हैं।
भाजपा नेताओं ने बोला हमला
इस पर भाजपा के साथ कांग्रेस पार्टी भी हमलावर है। वीडियो पर बयान देते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में वीवीआइपी सुविधा दी जा रही है। इसी के तहत उन्हें बढ़िया खाना भी दिया जा रहा है। अदालत में गलत जानकारी दी जा रही कि सत्येंद्र जैन को जेल में फल नहीं दिया जा रहा है।
वहीं, दिल्ली भाजपा नेता हरीश खुराना वीडियो पर प्रतिक्रिया में कहा कि कमरे में मिली सुविधा को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे सत्येंद्र जैन किसी रिजॉर्ट में हैं। उन्होंने कमरे में एयर कंडीशन होने की भी आशंकी जताई है। बता दें कि इससे पूर्व सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल में मसाज कराने का वीडियो जारी हुआ था।
Stayendra Jain Video, Stayendra Jain Video latest, Stayendra Jain Video latest news,