रिपोर्ट – कामेन्दु जोशी – कोटा
कोटा। कोटा के विज्ञाननगर क्षेत्र में रहकर कोचिंग कर रहे पटना निवासी दीपक कुमार की सोमवार देर रात ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दीपक अपनी बहन के साथ पटना जा रहा था। दोनों भाई-बहन कोटा से ट्रेन में सवार हुए थे, लेकिन केशोरायपाटन के निकट दीपक अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हॉस्टल वार्डन राजकुमार मेघवाल ने बताया कि दीपक मोशन कोचिंग संस्थान में अध्ययन कर रहा था और पिछले कुछ दिनों से अवसाद में चल रहा था। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। उनके कोटा पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।केशोरायपाटन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।