भोपाल। भोपाल के टीला जमालपुरा थाने के अंतर्गत धर्मांतरण को लेकर एक शख्स के साथ तालिबानी बर्ताव करने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नाराजगी के बाद पुलिस विभाग एक्शन में आ गया है। सीएम के निर्देश पर आरोपितों पर अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की कार्रवाई की जा रही है। तीनों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दें कि आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बंधक बनाए हुए थे और उसके साथ तालिबानी बर्ताव कर रहे थे। युवक को बेल्ट से बांधकर उसे धर्मांतरण करने को कहा जा रहा था।
सीएम ने मामले के प्रकाश में आने के बाद नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस कमिश्नर भोपाल और कलेक्टर भोपाल को सख्त निर्देश दिए थे। सीएम ने निर्देश देते हुए कहा था कि आरोपितों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उदाहरण सेट करें।