नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने एक बार फिर टार्गेट किलिंग की है। आतंकवादियों ने पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के एक मजदूर मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
वारदात के बाद आतंकी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने सीआरपीएफ और सेना के जवानों के साथ मिलकर वारदात स्थल और उसके आस पास के इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया है। इलाके की घेराबंदी कर सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है।