उत्तर प्रदेशः आजमगढ़ जिले में गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को एक लेखपाल को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। गौतमनगर चट्टी से पकड़ने के बाद टीम लेखपाल को लेकर सिधारी थाने पहुंची। वहां मुकदमा दर्ज कराने के बाद जेल भेज दिया गया।
मेंहनगर तहसील के गोपालपुर गांव निवासी श्रीराम चौहान की जमीन का किसी को पट्टा हो गया था। पट्टा समाप्त कराने के लिए श्रीराम चौहान ने एडीएम वित्त एवं राजस्व न्यायालय में वाद दाखिल किया है।
इसमें एडीएम वित्त एवं राजस्व ने तहसील के माध्यम से भूमि की जांच आख्या मांगी है। तहसील से आख्या प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय लेखपाल मिथिलेश मौर्या को दी गई। मिथिलेश ने जांच आख्या श्रीराम के पक्ष में देने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की। इस पर श्रीराम ने सामाजिक संगठन प्रयास के माध्यम से एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से संपर्क किया।
रणनीति तय होने के बाद बुधवार को टीम जिले में पहुंची और फिर प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में डीएम के निर्देश पर पीडब्लूडी के लिपिक रिजवान अहमद व बीएसए कार्यालय के सह लिपिक शक्ति को लेकर टीम मेंहनगर के गौतमनगर चट्टी पर पहुंच गई। यहां श्रीराम ने जैसे ही लेखपाल को 10 हजार रुपये दिए, टीम ने उसे पकड़ लिया।