लखनऊI ‘राष्ट्रीय एकता दिवस-2022’ के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट व सरोज-लाल जी मेहरोत्रा भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आधुनिक भारत के शिल्पी, भारत के बिस्मार्क, लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जन्म जयंती पर “श्रद्धांपूर्ण पुष्पांजलि व Pledge for Unity” कार्यक्रम का आयोजन सरोज-लाल जी मेहरोत्रा भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, गोमती नगर, लखनऊ में किया गयाI
कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल, भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अलका निवेदन, डॉ. छवि निगम, शिक्षिकाओं व छात्राओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश में एकता व अखण्डता बनाये रखने हेतु शपथ ग्रहण की व यूनिटी चेन बनाकर “हम सब एक हैं” का नारा बुलंद कियाI
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुयी तत्पश्चात डॉ. रूपल अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि, “आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मैं सभी भारतवासियों को बधाई देती हूँI जैसा की हम सभी जानते हैं आज हम स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जन्म जयंती मना रहे हैं जिसे पूरे देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता हैI
सरदार पटेल कहा करते थे कि “एकता के बिना जनशक्ति नहीं है और शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है, विश्वास और शक्ति दोनों किसी महान कार्य को करने के लिए आवश्यक हैI अतः अगर हम अपने देश को राजनीतिक, आर्थिक और नैतिक रूप से मजबूत बनाना चाहते हैं तो हमें एकता की शक्ति को पहचानना होगा और आगे बढ़ना होगा क्योंकि हमारी एकता में ही देश की अखण्डता हैI”
डॉ० अलका निवेदन ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार जताते हुए कहा कि, “आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हम सब सादर नमन करते हैं व उनके बताये हुए रास्ते पर चलने की शपथ लेते हैI मैं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ह्रदय से आभारी हूँ कि उन्होंने आज यह कार्यक्रम आयोजित किया व आशा करती हूँ कि आगे भी हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा जिसमें हमें हमारे देश के महापुरुषों के बारे में और अधिक जानने का मौका मिलेगा I”
डॉ० छवि निगम ने कहा कि, “किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित होता है और सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे I इसी वजह से उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता हैI वल्लभभाई झावेरभाई पटेल, जो सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे, एक भारतीय राजनीतिज्ञ थेI
वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन कियाI गुजरात में नर्मदा के सरदार सरोवर बांध के सामने सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर (597 फीट) ऊँची लोह प्रतिमा (स्टेचू ऑफ़ यूनिटी) का निर्माण किया गया है जो विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा हैI
Pledge for Unity, Pledge for Unity news, Pledge for Unity latest news,