भोपाल। मप्र स्थापना दिवस के दूसरे दिन आज 2 नवंबर को लाडली लक्ष्मी उत्सव के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी रोड (Ladli Laxmi Road) व लाडली लक्ष्मी वाटिका बनाने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें
खेलों को प्रोत्साहन देने में मध्यप्रदेश सरकार का प्रयास सराहनीय, बजट बढ़कर हुआ 350 करोड़
ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अब देने होंगे पैसे, हर महीने इतना वसूलेंगे एलन मस्क!
इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा आज ये हिंदुस्तान में क्या, शायद पूरी दुनिया में पहली बार हो रहा होगा कि लाडली लक्ष्मी बेटियों के नाम से वाटिका बनी है, जहां पेड़ लगाए जाएंगे। मेरी बेटियों ने कई जगह पेड़ लगाए है। एक पार्क लाडली लक्ष्मी बेटियों के नाम, लाडली लक्ष्मी वाटिका। यह सभी 52 जिलों में हुआ है। बाद में इस वाटिका को जिलों के नीचे भी ले जाएंगे।
उन्होंने घोषणा की कि भारत माता चौराहे से लेकर पॉलीटेक्निक चौराहे तक को अब लाडली लक्ष्मी रोड कहा जायेगा। उन्होंने कहा इस चौराहे को, जिसमें यह स्मार्ट पार्क भी आता है, यह स्मार्ट रोड था, अब यह स्मार्ट रोड नहीं लाडली लक्ष्मी रोड कहा जायेगा।”
सीएम ने कहा बड़े लोगों के नाम से, महापुरुषों के नाम से रोड का नाम रखने की परंपरा तो थी तो मैंने कहा मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियां तो बड़ी होकर प्रदेश का भविष्य बनाएंगी, देश का भविष्य गढ़ेंगी ये बहुत आगे बढ़ेंगी। इसलिए एक रोड का नाम “लाडली लक्ष्मी रोड” रख दिया जाए।
सीएम शिवराज ने कहा आज मेरी बेटियों के नाम पर पथ का नाम शायद दुनिया में पहली बार हो रहा होगा। बेटियों के नाम पर रोड का नाम, दोनो तरफ लाडली लक्ष्मी योजना का प्रचार-प्रसार उसके लाभ और दोनो तरफ बेटियों के सशक्तिकरण की योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार होगा।
यह लाड़ली लक्ष्मी पथ मुझे लाडली लक्ष्मी बेटियों के सम्मान में रोड का नाम रखना था क्योंकि बेटियों के सम्मान से बढ़कर कोई और सम्मान नहीं है। बेटियों का सम्मान नहीं होगा तो देश और प्रदेश कभी भी सुखी नहीं रह सकता।
Ladli Laxmi Road, Ladli Laxmi Road in Bhopal, Ladli Laxmi Road news,