लखीमपुर। उप्र के लखीमपुर खीरी जिले की गोला विधानसभा उपचुनाव (Gola assembly by-election) में भाजपा ने पूरी कैबिनेट उतार दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट के तमाम मंत्रियों समेत संगठन के बड़े पदाधिकारियों को स्टार प्रचारक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें
कृषि आधारित SSME उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु यूपी में होगा राष्ट्रीय सेमिनार
एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, सांड से टकराकर ट्रेन का अगला हिस्सा टूटा
इसी क्रम में आज प्रचार के लिए गोला गोकर्णनाथ पहुंचे सीएम योगी ने कहा बाबा गोकर्णनाथ जी की पावन धरा पर उमड़ा अथाह राष्ट्रवादी जन-सैलाब यहां उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय का सिंहनाद है। कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रति गोला वासियों का यह अटूट विश्वास उद्घोष कर रहा है कि यहां हर बूथ पर कमल का फूल खिलेगा।
सीएम योगी ने कहा अन्नदाता किसानों को आश्वस्त कर रहा हूँ कि आपके गन्ने के एक-एक रूपए का भुगतान होगा,हमने गन्ना विभाग और चीनी मिलों को कह दिया, अगर किसी ने कोताही की तो हमारी जेल भ्रष्टाचारियों का इंतज़ार करती है,अपराधियों के लिए जेलें खुली है।
उन्होंने कहा बड़े-बड़े माफिया जो गरीबो की जमीनों पर कब्जा करते थे,सीना तान के चलते थे आज वो दुम दबाकर गिड़गिड़ाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। हमने तय किया है जो किसी गरीब,कमजोर निरीह बहन बेटियों के लिए संकट बनेगा, हमारी सरकार उसकी संकट बन जाएगी। उन्होंने यह भी कहा चुनाव जबरदस्ती नहीं जीता जाता, मतदाताओं के आशीर्वाद से जीता जाता है।
क्यों हो रहा चुनाव
लखीमपुर खीरी जिले की गोला विधानसभा में तीन नवंबर को उपचुनाव होना है। यहां के भाजपा विधायक रहे अरविंद गिरी की मृत्यु के बाद यह सीट खाली हुई थी। भाजपा ने उनके बेटे अमन गिरी को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि समाजवादी पार्टी ने विनय तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। मुख्य मुकाबला भाजपा व सपा में ही बताया जा रहा है।
Gola assembly by-election, Gola assembly by-election news,