गोरखपुर। उप्र के गोरखपुर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में शुक्रवार को पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता-पुत्र की मौत के बाद घर में चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, बड़हलगंज के सीधेगौर गांव निवासी जहीर अहमद (44) शुक्रवार की सुबह 7.45 बजे 14 वर्षीय पुत्र सलमान को बाइक से बड़हलगंज छोड़ने जा रहे थे। सलमान सिकरीगंज स्थित मदरसे में पढ़ता था।
जहीर उसके लिए बड़हलगंज में कपड़ा खरीद कर उसे सिकरीगंज जाने के लिए वाहन में बैठाने आ रहे थे कि इसी बीच राम-जानकी मार्ग पर पिड़हहनी के पास बाइक फिसलने से दोनों सड़क पर गिर गए। दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। जहीर के भतीजे असलम खान ने पुलिस को सूचना दी। जहीर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में अब सिर्फ पत्नी व 12 वर्षीय छोटा पुत्र अरबाज हैं।
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के सेक्टर 15 में कट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सहजनवां थाना क्षेत्र के महराबारी निवासी सुभाष यादव (40) के रूप में हुई। सुभाष यादव गीडा सेक्टर 15 स्थित आईजीएल में नौकरी करते थे। बुधवार की रात काम खत्म होने के बाद वह बाइक से घर के लिए निकले थे। गीडा सेक्टर 15 में कट से थोड़ा आगे सहजनवां के तरफ बढ़े थे कि तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया था।
दुर्घटना में घायल महिला की जान गई
गगहा क्षेत्र के कुदरिहा निवासी रामचंद्र राजभर की पत्नी रीता (40) की बृहस्पतिवार को मेडिकल कालेज में मौत हो गई। पति की तहरीर पर गगहा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, कुदरिहा निवासी रामचंद्र पत्नी के साथ बुधवार को दिन में दो बजे कौड़ीराम स्थित बलुआ मंदिर के पास स्थित एक समूह चलाने वाले बैंक से रुपये निकालने पैदल जा रहे थे।
इसी बीच सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी जिससे रीता घायल हो गईं। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम पर ले जाया गया, जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। बृहस्पतिवार की शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।