वाराणसी। वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे का आज 24वां दिन है। एएसआई की टीम सुबह करीब साढ़े आठ बजे परिसर में दाखिल हुई। दोपहर में नमाज और लंच ब्रेक के लिए सर्वे रोका जाएगा फिर शाम पांच बजे तक सर्वेक्षण चलेगा।
ज्ञानवापी के सर्वे में हैदराबाद की ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (GPR) की टीम निर्धारित मानकों पर कार्रवाई कर रही है। जल्द ही जीपीआर तकनीक से सर्वे शुरू हो सकता है। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के अनुसार दोनों पक्षों और उनके अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सर्वे का काम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने दो सितंबर तक सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करने का आदेश दिया है। जिला जज की अदालत ने सभी पक्ष और अधिकारियों को इस मामले में बयानबाजी और टिप्पणी नहीं करने का आदेश दिया है।