लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग डिपो की एक रोडवेज बस गोलाकुआं के पास सड़क किनारे खड़े टैंकर को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, सड़क निर्माण कार्य के दौरान पेड़-पौधों में पानी डालने के लिए टैंकर सड़क किनारे खड़ा किया गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टैंकर चालक वाहन खड़ा करके कहीं चला गया था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस अचानक टैंकर के सामने आ गई। चालक ने बस को मोड़ने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान चार से पांच बाइक सवारों को टक्कर लग गई और बस सीधे पुल से गहरी खाई में गिर गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। काकोरी पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। देर रात तक चले अभियान के बाद क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकाला गया।
लखनऊ के डीएम विशाक जी ने बताया, “बस हरदोई से लखनऊ आ रही थी। रास्ते में खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में कुछ बाइक सवार भी शामिल हैं। घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई यात्री बस के नीचे दब गए थे और चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा था। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।