पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। हाल ही में एक बैठक के बाद चिराग ने तेजस्वी और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी हर बार यह दावा करते हैं कि उनकी सरकार बनने जा रही है, लेकिन न तो उनकी सरकार बनती है और न ही वे लंबे समय तक चुनाव जीत पाते हैं।
चिराग पासवान से जब सवाल किया गया कि दो दिन पहले तेजस्वी ने अपने समर्थकों से कहा था कि “तैयार रहिए, हम सरकार बनाने जा रहे हैं”, तो उन्होंने कहा:अच्छी बात है। हर बार उन्होंने यही कहा तैयार रहिए, तैयार रहिए। लोग तैयार हो जाते हैं, लेकिन चुनाव हार जाते हैं। सपने देखने का अधिकार हर किसी को है, लेकिन इस बार NDA के पांचों दल विपक्ष की सोच के विपरीत चुनावी मैदान में मजबूती के साथ उतर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी नेताओं का प्रयास यह होता है कि एनडीए के किसी बयान की छोटी-सी गलती पकड़कर गठबंधन में दरार दिखाई जाए, या किसी नेता के बयान को जोड़कर दो दलों के बीच मतभेद का भ्रम फैलाया जाए। लेकिन चिराग ने स्पष्ट किया कि उनका यह सपना पूरा नहीं होगा।”एनडीए पूरी एकजुटता के साथ चुनावी रण में उतरेगा और ऐतिहासिक जीत हासिल करेगा। अगर हम 225 सीटें जीतेंगे, तो जो लोग यह कहते हैं कि ‘हम सरकार बनाने जा रहे हैं, तैयार रहो’, उन्हें देखना होगा कि जीतने के लिए उन्हें कितनी सीटों पर तैयारी करनी होगी।