उत्तर प्रदेश चुनावों के 7 चरण के बाद अब नतीजों की बारी है। राज्य में जहां बीजेपी एक बार फिर अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है, वहीं सपा गठबंधन को उम्मीद है कि इस बार उन्हें जनता सत्ता की कुर्सी तक पहुंचा सकती है। अगले कुछ ही घंटों में यूपी की लगभग पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी और ये पता चलेगा कि आखिर इस सबसे बड़े प्रदेश की सत्ता पर कौन काबिज होगा।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटों पर सात चरणों में वोटिंग हुई। यूपी में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को वोटिंग हुई थी।
शुरुआती रुझानों में बीजेपी पूर्वांचल में आगे है। वहीं, समाजवादी पार्टी पश्चिम में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है। बीजेपी की सीट ईवीएम की काउंटिंग के बाद कम हो रही हैं। अब समाजवादी पार्टी की सीट बढ़ रही हैं।
बता दें कि शुरुआती रुझानों में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच अंतर कम हो रहा है। अब बीजेपी 105 और समाजवादी पार्टी 75 सीटों पर आगे है। वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी 5 और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है। जबकि अन्य एक सीट पर आगे है।
पश्चिमी यूपी की 25 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं यहां अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 10 सीटों पर आगे चल रही है। बसपा एक सीट पर और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है।
वाराणसी उत्तर से बीजेपी के रविंद्र जयसवाल आगे चल रहे हैं। वहीं, वाराणसी दक्षिण से बीजेपी के नीलकंठ त्रिपाठी पीछे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी 111 और समाजवादी पार्टी 67 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी 5 सीटों पर और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है।
लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं। फिलहाल शुरुआती रुझानों में बीजेपी 110, समाजवादी पार्टी 65, बीएसपी-कांग्रेस तीन-तीन सीटों पर आगे हैं।
सहारनपुर की देवबंद सीट से बीजेपी के ब्रजेश सिंह रावत आगे चल रहे हैं। जोहराबाद सीट से सुभापा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पीछे चल रहे हैं। अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है।
मेरठ की सभी सात सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या फाजिलनगर सीट से पीछे चल रहे हैं।