लखनऊ। अठारहवीं विधान सभा के निर्वाचित विधायकों को प्रशिक्षण देने के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आज 20 मई को प्रारंभ हुआ जो कल 21 मई तक चलेगा। प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र विधान सभा मंडप में आयोजित हुआ जिसे बतौर मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संबोधित किया।
उप्र विधानसभा से सीधा प्रसारण
मा. विधायकों के प्रबोधन एवं विधानसभा में ई- विधान प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होते #UPCM @myogiadityanath https://t.co/xCGzq32zes
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 20, 2022
उद्घाटन सत्र में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना की भी गरिमामई उपस्थिति रही।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कई मंत्रिमंडल सहयोगियों व विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ किया. ओम बिरला को गार्ड ऑफ़ आनर भी दिया गया।
उद्घाटन सत्र और दोपहर के भोजन के बाद नवनिर्वाचित विधायकों का प्रशिक्षण तिलक हाल में आयोजित होगा।
इस प्रशिक्षण सत्र में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेयी और विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित वक्ता के रूप में विधायकों को मार्गदर्शन देंगे।
प्रबोधन कार्यक्रम का समापन सत्र 21 मई को आयोजित होगा जिसकी मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विधायकों को संबोधित करेंगे।
समापन सत्र और दोपहर के भोजन के बाद सदस्यों को विधान सभा मंडप में में ई-विधान का व्यावहारिक प्रशिक्षण नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर के विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा।