लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। पहले रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी और अब मां लक्ष्मी पर दिए बयान के बाद विवादों में घिरे मौर्य के इस बयान के बाद भाजपा व कांग्रेस के बाद अब स्वयं सपा के नेता उनके बयान पर एतराज उठा रहे हैं।
आईपी सिंह ने दी सलाह
सपा नेता और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने स्वामी प्रसाद के बयान पर पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा कि बीते पांच सालों में भाजपा में आप कैबिनेट मंत्री रहे तब मां लक्ष्मी और भगवान गणेश पर अभद्र टिप्पणी करते हुए डरते थे। आपकी बेटी बदायूं से सांसद हैं। अपने को सनातनी बताती हैं। कोई पूजा-पाठ नहीं छोड़ती हैं। कम से कम आप अपने बेटे बेटी को समझा लेते। पार्टी को नुकसान पहुंचाना बंद कर दीजिए।
बयान से कांग्रेस भी नाराज
उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद के मुंह में बवासीर हो गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध कर कहा कि उनके (स्वामी प्रसाद) बोलने पर पाबंदी लगाई जाए।
स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि दुनिया में किसी भी नस्ल और जाति में दो हाथ वाले बच्चे पैदा होते हैं तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो गईं। अगर आपको पूजा करनी ही है तो अपनी पत्नी की करें जो कि पूरी निष्ठा से पूरे परिवार की देखभाल करती है।
चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें।