लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. जिला बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और उनके समर्थकों ने विधायक के साथ मारपीट की. इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद रही.
विधायक योगेश वर्मा का आरोप है कि जिला बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह लखीमपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध समिति के चुनाव में धांधली करना चाहते हैं. इसी को लेकर उन्होंने आवाज उठाई थी.
भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने कहा, “पहले हमारे व्यापार मंडल के राजू अग्रवाल जी को मारा, उनका पर्चा फाड़ दिया. मैं जब उन्हें देखने गया तो वकील अवधेश सिंह ने मेरे ऊपर हाथ उठाने की कोशिश की. वकील अवधेश सिंह ने जिंदगी भर दलाली की है, उसके अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने मेरे गिरेबान के ऊपर हाथ डाला है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.