अमरोहा जिले में बुधवार देर रात नेशनल हाईवे-9 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े डीसीएम से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक सभी रजबपुर स्थित श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के डॉक्टर छात्र बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, यह चारों मेरठ से गाजियाबाद लौट रहे थे। हादसा रात लगभग 10 बजे फ्लाईओवर के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीसीएम माल से भरा हुआ था और अंधेरे में सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार सीधे उसमें जा घुसी। हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क से हटवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि सड़क किनारे बिना संकेत के खड़े ट्रकों के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है, लेकिन इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।