बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार को भयावह घटना सामने आई। यहां किसान विजय कुमार ने गुस्से में आकर दो किशोरों की हत्या कर दी और फिर अपनी पत्नी व दो बेटियों संग खुद को आग के हवाले कर दिया। इस हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, किसान विजय कुमार ने सुबह खेत में लहसुन की बुवाई के लिए गांव के ही सूरज यादव (14 वर्ष) और सनी वर्मा (13 वर्ष) को अपने घर बुलाया। दोनों बच्चों ने नवरात्र के अंतिम दिन घर पर काम होने की बात कहकर खेत जाने से इनकार कर दिया। इससे नाराज विजय ने आंगन में रखे गड़ासे से दोनों पर हमला कर उनकी हत्या कर दी।
इसके बाद गुस्से से बेकाबू विजय ने खुद को पत्नी और दो बेटियों के साथ घर के कमरे में बंद कर लिया और आग लगा दी। देखते ही देखते घर से लपटें उठने लगीं और चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं। जब ग्रामीण पहुंचे तो आंगन में दो बच्चों की लाशें देख सभी दहशत में आ गए। वहीं कमरे के अंदर से परिवार की चीखें सुनाई दे रही थीं। तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब अंदर दरवाजा तोड़ा गया तो विजय कुमार, उसकी पत्नी और दो बेटियों के जले हुए शव बरामद हुए। थाना रामगांव प्रभारी ने बताया कि सूरज और सनी की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। इसके बाद किसान ने आग लगाकर आत्मदाह किया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।