संभल। यूपी के संभल में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की अज्ञात हमलावरों ने जहर का इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी है। गुलफाम सिंह 2004 में सपा के संस्थापक नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ चुके थे। रिपोर्ट के मुताबिक तीन अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल से गुलफाम के खेत पर पहुंचे। उन्हें जबरन जहरीला इंजेक्शन लगाया और फरार हो गए। बाद में गुलफाम की मौत हो गई।
गुन्नौर के सर्किल ऑफिसर दीपक तिवारी ने बताया कि 60 वर्षीय नेता गुलफाम जुनावई थाना क्षेत्र के दफ्तरा गांव में अपने खेत पर बैठे थे। तीन हमलावर बाइक से आए। मिलने के बहाने से वो उन्होंने गुलफाम सिंह के पेट में जहर का इंजेक्शन लगा दिया और फरार हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही जहर ने उनके शरीर पर असर करना शुरू किया, गुलफाम यादव की तबीयत बिगड़ने लगी और वे दर्द से चीखने लगे। उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। गुलफाम सिंह यादव 2004 में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ गुन्नौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए थे। वह पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके थे।