लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की कार का शुक्रवार रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट हो गया। हादसा फिरोजाबाद जिले के कठफोरी गांव के पास किलोमीटर 56 पर हुआ। गनीमत रही कि मंत्री इस दुर्घटना में सुरक्षित रहीं और किसी को चोट नहीं आई।
सूत्रों के मुताबिक, मंत्री बेबी रानी मौर्य लखनऊ जा रही थीं। एक्सप्रेसवे पर बने डायवर्जन के संकेत स्पष्ट न होने के कारण उनकी कार असंतुलित होकर फिसल गई और सड़क किनारे टकरा गई। हादसे के बाद वाहन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिरसागंज मौके पर पहुंचे। मंत्री ने हादसे के बाद यूपीडा (UPEIDA) के कर्मचारियों पर नाराजगी जताई और कहा कि इतने बड़े एक्सप्रेसवे पर डायवर्जन के संकेत न होना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल सभी डायवर्जन पॉइंट्स पर साफ और सुरक्षित संकेतक लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें मंत्री की कार सड़क किनारे क्षतिग्रस्त हालत में दिखाई दे रही है।