लखनऊ। संस्कृति उत्थान न्यास अवध प्रांत एवं अलग दुनिया के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी भाषा के प्रोत्साहन हेतु मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़ा (14–28 सितंबर) के अंतर्गत समापन समारोह पर एक संगोष्ठी का आयोजन अलग दुनिया के कार्यालय, अयोध्या रोड, इंदिरा नगर, लखनऊ में किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि ख्याति प्राप्त हिंदी रंगकर्मी डॉ. मृदुला भारद्वाज रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास के अवध प्रांत संयोजक प्रमिल द्विवेदी ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार के.के. वत्स ने किया।
वक्ताओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर की हिंदी रंगकर्मी, अभिनेत्री डॉ. मृदुला भारद्वाज, डीएवी महाविद्यालय के हिंदी विभाग के आचार्य डॉ. अजित प्रियदर्शी, भारतीय भाषा मंच अवध प्रांत की संयोजिका डॉ. संगीता, तथा बाराबंकी स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. निवेदिता चतुर्वेदी शामिल रहे। सभी वक्ताओं ने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और प्रोत्साहन के विविध आयामों पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अवध प्रांत संयोजक प्रमिल द्विवेदी ने बताया कि 14 सितंबर से प्रारंभ हुए हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत प्रांत के अनेक जनपदों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें उदघाटन व समापन समारोहों के अलावा संगोष्ठियाँ, परिचर्चाएँ, परिसंवाद, कार्यशालाएँ, परिवार संपर्क अभियान, प्रतियोगिताएँ और विशेष व्याख्यान सम्मिलित रहे। इन गतिविधियों में हिंदी अनुवाद, टिप्पण/आलेखन, श्रुतलेखन, अंत्याक्षरी, कविता पाठ, कार्यशालाएँ, साहित्य सम्मेलन, सम्मान समारोह आदि प्रमुख रहे।
कार्यक्रमों में चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास, एक राष्ट्र–एक नाम भारत, पर्यावरण, भारतीय ज्ञान परंपरा, हिंदी का वैश्विक परिदृश्य एवं चुनौतियाँ जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। समापन समारोह में अवध प्रांत के सम्माननीय कार्यकर्ता गण, हिंदी साहित्यकारों, रंगकर्मियों, पत्रकारों, उपन्यासकारों तथा मनीषा जगत की वरेण्य विभूतियों की विशेष उपस्थिति रही।
अन्य जानकारी हेतु कृपया संपर्क करें।
प्रमिल द्विवेदी, प्रांत संयोजक अवध प्रांत।
9839172462