उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ रहने की चाह में अपने ही दो मासूम बच्चों की जान ले ली। मामला भोपा थाना क्षेत्र के रुड़कली तालाब अली गांव का है।
5 और 1 साल के बच्चों को रसगुल्ले में मिला जहर
आरोपी महिला मुस्कान ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने अपने 5 वर्षीय बेटे अरहान और 1 साल की बेटी इनाया को रसगुल्ले में जहर मिलाकर खिला दिया। इसके बाद दोनों की मौत हो गई।
बताया गया कि मुस्कान का अपने रिश्तेदार जुनैद से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और वह उसी के साथ रहना चाहती थी। लेकिन जुनैद ने बच्चों की जिम्मेदारी उठाने से इनकार कर दिया। ऐसे में मुस्कान ने बच्चों को अपनी राह का कांटा मानते हुए उन्हें खत्म करने का मन बना लिया।
पति की गैरमौजूदगी में रची गई खौफनाक साजिश
घटना के वक्त मुस्कान का पति वसीम काम के सिलसिले में चंडीगढ़ गया हुआ था। वह पेशे से वेल्डर है। घर पर सिर्फ मुस्कान और दोनों बच्चे थे। जब बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत हुई तो शुरुआत में इसे सामान्य घटना मान लिया गया, और परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया।
पुलिस को मिला सुराग, मां से की गई सख्त पूछताछ
पुलिस ने शवों का पंचनामा किया और मां से पूछताछ शुरू की। पहले तो मुस्कान ने खुद को निर्दोष बताया, लेकिन जब उससे मोबाइल मांगा गया और वह नहीं दिखा सकी, तो पुलिस को शक हुआ। इसके बाद जब कॉल डिटेल्स खंगाली गईं तो जुनैद और मुस्कान के बीच लगातार बातचीत सामने आई। शक गहराते ही पुलिस ने मुस्कान से सख्ती से पूछताछ की, और उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
प्रेमी के साथ मिलकर रचा था बच्चों की हत्या का प्लान
एसएसपी संजय कुमार वर्मा के मुताबिक, मुस्कान और जुनैद ने मिलकर बच्चों को जहर देने की योजना बनाई थी। जहर गांव की एक दुकान से खरीदा गया था, जिसकी अवैध बिक्री की जांच भी की जा रही है। मुस्कान ने बच्चों की मौत के बाद खुद को मासूम दिखाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जांच अधिकारियों की सतर्कता के चलते सच्चाई जल्दी सामने आ गई। फिलहाल जुनैद फरार है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।