बहराइच। करीब 20 दिनों से बहराइच के ग्रामीण इलाकों में दहशत फैला रहे आदमखोर भेड़िए को वन विभाग की टीम ने आखिरकार ढेर कर दिया। रविवार देर शाम कैसरगंज तहसील के मंझारा तौकली गांव के पास सर्च अभियान के दौरान यह भेड़िया मारा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जाता है कि इस भेड़िए ने अब तक चार बच्चों की जान ले ली थी।
जानकारी के अनुसार, मंझारा तौकली के रोहितपुरवा इलाके में ग्रामीणों को भेड़िए का शव दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत पुलिस और वन विभाग को खबर दी। थोड़ी ही देर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। रेंजर ओंकार यादव ने बताया कि गांव के पास भेड़िया दिखते ही सुबह से ही घेराबंदी की गई थी और ऑपरेशन के दौरान उसे गोली मार दी गई।
गौरतलब है कि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच पहुंचे थे। उन्होंने भेड़िए के हमले में मारे गए बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मंच से सीएम ने साफ कहा था कि भेड़िया यदि जिंदा पकड़ में नहीं आता तो उसे देखते ही मार गिराया जाए।
याद दिला दें कि वर्ष 2024 में भी महसी तहसील के कई गांवों मक्का पुरवा, नकवा, कुलैला, हिंद सिंह और सिसैया चूड़ामणि में भेड़ियों ने 9 बच्चों की जान ले ली थी और 25 से अधिक लोग घायल हुए थे। तब भी वन विभाग ने महीनों लंबा अभियान चलाकर इन पर काबू पाया था।