बलिया। मामला बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के महलीपुर गांव का है, जहां मनबढ़ बदमाशों ने कुल्हाड़ी से काटकर चंदन राजभर (23) पुत्र गणेश राजभर की निर्मम हत्या कर दिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा और अविवाहित था। घटना के बाद से पिता, माता फूलमती देवी और छोटे भाई अमित का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
महलीपुर निवासी चंदन राजभर पुत्र गणेश राजभर शनिवार की रात करीब नौ बजे अपने डेरा से घर लौट रहा था। घर से कुछ दूर पहले तीन बदमाशों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। चंदन की चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो बदमाश भाग निकले। बुरी तरह जख्मी चंदन को तत्काल निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवक चंदन के पड़ोसी बताए जा रहे हैं, हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
इस मामले में सीओ बाँसडीह ने बताया कि थाना मनियर जनपद बलिया पर आवेदक गणेश प्रसाद पुत्र स्व0 हरेराम निवासी महलीपुर थाना मनियर जनपद लिया द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम बताया गया कि दिनांक 08.11.2025 को समय करीब रात्रि 09.30 मेरा लड़का चन्दन कुमार अपने डेरा से घर आ रहा था तभी घर के सामने पुलिया के पास एक राय होकर घात लगाकर बैठे 1.अभिनन्दन 2. रघुनन्दन पुत्रगण केदार राजभर निवासीगण महलीपुर पो0 बड़ागाँव थाना मनियर बलिया व राजू राजभर पुत्र राजेन्द्र निवासी करम्मर थाना खेजुरी ने चन्दन पर टांगी से हमला कर सर व शरीर पर वार कर दिये जिससे चन्दन कुमार की मृत्यु हो गयी।
उक्त सूचना के आधार पर थाना मनियर पर मु0अ0सं0 222/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा मृतक उपरोक्त की पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है ।आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है । मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।