लखनऊ। लखनऊ में ‘आजकीखबर’ के ऑफिस में होली के अवसर पर कवि सम्मलेन ‘हास्योत्सव’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कविता, हास्य-व्यंग्य और होली गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उल्लास से भर दिया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता ‘आजकीखबर’ के डायरेक्टर डॉ.चन्द्रसेन वर्मा रहे। वहीं इस समारोह में बीजेपी के MLC संतोष सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कवियों को गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया। मंच संचालन की जिम्मेदारी कुशल वक्ता शेखर त्रिवेदी ने संभाली, जिन्होंने अपने हास्य-व्यंग्य अंदाज से पूरे कार्यक्रम को ऊर्जावान बनाए रखा।
इसमें कवि अलोक तिवारी, सतेंद्र सिंह, डॉक्टर अमित अवस्थी, अमित हर्ष, आशुतोष आशु, शालिनी शजल और अलका अस्थाना ने अपनी रचनाओं से लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में कवियों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट किया तो कुछ कवियों ने कविता के माध्यम से राजनीति और अन्य जन समस्याओं पर कटाक्ष भी किए। कुल मिलाकर इस कार्यक्रम में कविता, गीत, व्यंग्य और हास्य के रंगों का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम के समापन पर ‘आजकीखबर’ के डायरेक्टर डॉ.चन्द्रसेन वर्मा ने कवियों को उपहार देकर उनका सम्मान किया। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाए और होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में ‘आजकीखबर’ की मैनेजिंग डायरेक्टर रागिनी पांडे, ‘आजकीखबर’ के संपादक एस एन द्विवेदी, न्यूज इंडिया के ब्यूरो चीफ विवेक तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु जौहरी, अकाउंट्स हेड रेनू रावत समेत पूरा ‘आजकीखबर’ का स्टाफ मौजूद रहा।