लखनऊ। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में छात्रा ने नौंवी मंजिल से कूदकर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा लंबे समय से डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रही थी। घटना के वक्त युवती के पिता घर में मौजूद थे। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चीख सुनकर पिता बाहर भागे तो बेटी जमीन पर लहुलूहान हालत में पड़ी थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मूल रूप से साहलूद्दीनपुर जिला जौनपुर निवासी सरोज कुमार लखनऊ में सरयू एन्क्लेव ई-1/905 में अपनी पत्नी व बेटी के साथ रहते हैं। सरोज जौनपुर में ही बीएसएनएल कंपनी में तैनात हैं। सोमवार दोपहर सरोज की बेटी प्रज्ञा (22) ने अपार्टमेंट की नौंवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
पिता सरोज ने बताया कि प्रज्ञा पैरामेडिकल में बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। मृतका का डिप्रेशन का इलाज दो साल से मेदांता अस्पताल से चल रहा था। जिसके चलते काफी तनाव रहती थी। घटना के वक्त पिता कमरे में थे और उसकी मां अपनी सहेली से मिलने गई हुई थी। इस दौरान उसने बालकनी से छलांग लगा दी। घटना के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराकर अपने पैतृक घर लेकर चले गए।