प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में टीचर के थप्पड़ से नर्सरी में पढ़ने वाले मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने स्कूल के दो शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
मृतक शिवाय डीडीएस जूनियर हाईस्कूल में नर्सरी का छात्र था। उसके साथ उसका भाई सुमित और बहन पूर्वी भी उसी स्कूल में पढ़ते हैं। सुमित ने परिजनों को बताया कि शिवाय काफी देर से रो रहा था। एक टीचर उसे सुमित की कक्षा में ले आई और बेंच पर बैठा दिया। जब वह चुप नहीं हुआ तो एक महिला टीचर ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे उसका सिर बेंच से टकरा गया और वह जमीन पर गिर पड़ा।
गिरने के बाद शिवाय के मुंह और नाक से खून बहने लगा। उसने कई बार पानी मांगा लेकिन उसे पानी नहीं दिया गया. कुछ देर बाद उसकी आवाज बंद हो गई. जब एक टीचर ने उसे हिलाया, तो वह बेहोश था। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को फोन कर बुलाया। बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम कराया। डीसीपी गंगानगर विवेक यादव ने बताया कि रिपोर्ट में बच्चे के शरीर पर तीन जगह गंभीर चोटों के निशान मिले हैं- आईब्रो के पास, टांग पर और चौंकाने वाली बात यह कि प्राइवेट पार्ट में भी चोट के निशान पाए गए हैं।
फिलहाल पुलिस ने स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।