लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में थार सवार युवकों ने एक युवा इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की पहचान लखनऊ के फतेहगंज नाका निवासी सुमित ओझा के रूप में हुई है। मृतक का कसूर सिर्फ इतना था कि वो थार सवार युवकों द्वारा पीटे जा रहे एक पिक अप चालक के पक्ष में बीच बचाव करने पहुंचा था। उधर युवक की हत्या के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका रो रोकर बुरा हाल है।
घटना बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर हुई। सुमित की गलती केवल इतनी थी कि जीप और पिकअप में टक्कर के बाद युवकों व पिकअप चालक के बीच विवाद में समझाने पहुंच गया था। पुलिस ने बताया कि वारदात कोतवाली थाना इलाके में रविवार शाम 6:30 बजे के आसपास हुई। पुलिस के मुताबिक़ शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि केवाड़ी कट के बाद एक पिकअप लाल रंग की थार से छू गया था। इस पर थार पर सवार युवक पिकअप चालक को पीटने लगे।
इस बीच सुमित बाइक से वहां पहुंचा और चालक की पिटाई का विरोध करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थार सवार युवकों ने सुमित को बुरी तरह पीटा और उसे गोली मारकर भाग गए। जिला अस्पताल ले जाने पर सुमित को मृत घोषित कर दिया गया। शव से मिले आधार कार्ड से सुमित की पहचान हुई। डॉक्टरों के अनुसार सुमित की कमर के पास गहरा घाव है। फिलहाल पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।