गोरखपुर। 31 जुलाई की रात उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक रेस्टोरेंट में एक अजीब घटना घटी। यहां 12 से 13 युवक खाना खाने पहुंचे थे। कुछ लोगों ने वेज खाना मंगवाया था और कुछ ने नॉनवेज। जब खाना परोसा गया और सभी लोग खाने में मशगूल थे, तभी अचानक एक युवक जोर-जोर से चिल्लाने लगा, “ये क्या निकला है? हड्डी है! वेज खाने में हड्डी निकली है!”
युवक के इस आरोप के बाद रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद ग्राहक और स्टाफ हैरान रह गए। युवक ने आरोप लगाया कि वेज थाली में नॉनवेज परोसा गया है और कहा, “यहाँ कोई सफाई नहीं है, देखिए वेज में हड्डी निकल रही है।” हालात को संभालने के लिए रेस्टोरेंट मैनेजर ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किया। वीडियो देखकर पूरी सच्चाई सामने आ गई। उसमें साफ दिखा कि जो युवक आरोप लगा रहा था, उसके साथ बैठा एक दोस्त जो नॉनवेज खा रहा था अपनी प्लेट से हड्डी निकालकर चुपचाप वेज खाने वाले की थाली में डाल देता है।
पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई, जिससे यह साबित हो गया कि आरोप झूठा और जानबूझकर रचा गया था। इस हरकत से नाराज़ रेस्टोरेंट प्रबंधन ने संबंधित युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि ऐसे झूठे आरोप प्रतिष्ठानों की छवि खराब करते हैं और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी इन युवकों की काफी आलोचना हो रही है।