मथुरा। मथुरा में बीजेपी जिलाध्यक्ष के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी विष्णु उर्फ प्रकाश शुक्रवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई एसओजी टीम और थाना छाता पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन के तहत की गई।
मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली
पुलिस के अनुसार, जब टीम ने आरोपी को घेरने की कोशिश की, तो विष्णु ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे विष्णु के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुख्यात लोकेश गैंग से जुड़ा है आरोपी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विष्णु पुत्र प्रकाश, निवासी सुनरख, थाना जैत (मथुरा) के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि विष्णु कुख्यात लोकेश गैंग से जुड़ा हुआ है और हाल ही में बीजेपी जिला अध्यक्ष के घर पर फायरिंग की वारदात में वांछित था।
हथियार और चोरी की बाइक बरामद
घटनास्थल से पुलिस ने एक तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि विष्णु लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था और उस पर कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसकी गैंग से जुड़ी कड़ियों की जांच कर रही है ताकि इस नेटवर्क का पूरी तरह खुलासा किया जा सके।