सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो छात्रों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो छात्राएं घायल हो गईं। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के नौटोलिया गांव स्थित एक पब्लिक स्कूल में बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जिससे 13 वर्षीय दीपक और 8 वर्षीय अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 14 वर्षीय छात्रा रेखा गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गई।
इसी दौरान विद्यालय के पास मौजूद 60 वर्षीय सर्वजीत भी बिजली की चपेट में आ गए और उनकी भी मौत हो गई। चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. अर्जुन कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने तक दोनों छात्रों की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि दूसरी घायल छात्रा का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
एसडीएम विवेक कुमार सिंह ने कहा कि मृतकों और घायलों के परिजनों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, संबंधित विद्यालय की जांच कराई जाएगी कि उसके संचालन में शैक्षिक मानकों और सुरक्षा उपायों का पालन हो रहा था या नहीं।