रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर
आज वैश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रांगण में युवा महोत्सव की जीत की खुशी मनाई। चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी द्वारा 7वें युवा महोत्सव उत्कर्ष 2025,का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रेम नगर स्थित कैंपस में 21नवंबर से 23 नवंबर तक आयोजित किया गया था।
इस युवा महोत्सव उत्कर्ष 2025, मे वैश्य महाविद्यालय भिवानी के युवा कलाकार विधार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ‘ओवरऑल ट्रॉफी’ पर अपना कब्जा करते हुए महाविद्यालय के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया व महाविद्यालय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूनिफेस्ट उत्कर्ष 2025 के ओवर ऑल चैंपियन के रूप में उभरा।
महाविद्यालय की टीमों ने विभिन्न विधाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18 विधाओं में प्रथम,10विधाओं में द्वितीय व 6 विधाओं में तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए 34 विधाओं में अपना परचम लहराते हुए ‘ओवरऑल ट्रॉफी’ पर अपना कब्जा जमाया।वैश्य महाविद्यालय के ओवर ऑल ट्रॉफी जीतने पर छात्र- छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण में नाच गाकर, पटाखे जलाकर,ढोल नगाड़े पर झूमते हुए खुशियां मनाई। इस अवसर पर युवा महोत्सव में शामिल सभी शिक्षकों व विधार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरत्न गुप्ता, महासचिव डॉ.पवन बुवानीवाला,वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ,ट्रस्टी विजय किशन अग्रवाल,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, महाविधालय के युवा कल्याण विभाग के डीन प्रो. धीरज त्रिखा,महाविधालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. हरिकेश पंघाल,महाविद्यालय के युवा महोत्सव टीम की महिला प्रभारी स्वपोषित विभाग की निदेशक डॉ प्रोमिला सुहाग एवं महाविद्यालय परिवार के साथ विद्यार्थियों ने जीत का जश्न मनाया।
वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट शिवरत्न गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के दम पर वैश्य महाविद्यालय का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंकित करे।उन्होनें कहा कि शिक्षकवर्ग का दायित्व है कि युवाओं के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें निखारने का काम करे।वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के महासचिव डॉ पवन कुमार बुवानी वाला ने कहा कि हमारे देश प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है तो बस उसको निखारकर सही दिशा देने की। उन्होंने विद्यार्थी कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि वे शिक्षा के साथ-साथ शिक्षेत्तर गतिविधियों में भी बढ़चढ़ भाग लेते हुए आगे बढ़े।
भिवानी के विधायक वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव घनश्याम सर्राफ ने कहा कि हरियाणा में सांस्कृतिक गतिविधियों का विशेष महत्व है । ठीक उसी तरह लोक संस्कृति का आईना युवा महोत्सव प्रादेशिक संस्कृति की विभिन्न कलाओं का संगम है विधार्थियों को शिक्षा के साथ प्रेक्टिकल ज्ञान भी जरुरी हैं किसी भी देश को शिखर तक पहुचाने में युवा अहम कड़ी का काम करते है।
वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रबंधक समिति के कोषाध्यक्ष बृजलाल सर्राफ ने कहा कि शिक्षेत्तर गतिविधियों का विद्यार्थियों के जीवन में अहम स्थान होता है विधार्थियों को चाहिए की वह अपनी प्रतिभा को पहचान उसी दिशा में अग्रणी रहते हुए आगे बढ़े।
ट्रस्टी विजय किशन अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योकि सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक है
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने सभी अतिथियों एवं स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए ओवर आल ट्राफी जीतना हम सबके लिए गर्व का विषय है, इसके पीछे सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की टीम का विशेष योगदान है। उन्होनें कहा कि युवा महोत्सव विद्यार्थियों के हुनर को संवारने एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
कार्यक्रम में महाविधालय के युवा कल्याण विभाग के डीन प्रो.धीरज त्रिखा ने विधार्थियों को युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योकि सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक है
महाविधालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ हरिकेश पंघाल ने बताया कि युवा समारोह में कलाकार विधार्थियों ने बढ चढ़ कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव की विभिन्न विधाओं में भाग लेते हुए विधार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ओवर आल ट्राफी पर कब्जा जमाया। उन्होंने इस जीत का श्रेय महाविद्यालय प्रबंधन,प्राचार्य, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों एवं विद्यार्थी कलाकारों को दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।