ओडिशा के क्योंझर ज़िले के बांसपाल क्षेत्र में 15 नवंबर (शनिवार) को एक अत्यंत गंभीर घटना सामने आई।आरोप है कि एक अनुप्रवेशी बांग्लादेशी पौरोटी वाला व्यक्ति ने अवसर पाकर 9 वर्षीय दिव्यांग आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। यह मामला सामने आते ही क्षेत्र में भारी तनाव व्याप्त हो गया।
घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मंगलवार को पूरे केन्दुझर ज़िले में 12 घंटे का बंद घोषित किया। बांस्पाल, सहित पूरे क्योंझर जिले के कई क्षेत्रों में बंद का व्यापक प्रभाव देखा गया। बाज़ार, दुकानें और यातायात सेवाएँ काफी हद तक प्रभावित रहीं।बांसपाल के हाथपड़िया चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य माँगें थीं आरोपित व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।अवैध रूप से राज्य में रहने वाले घुसपैठियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए।
पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाए। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती भी की गई है।स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है।
पीड़िता की स्वास्थ्य स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और उसे आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।इस घटना ने पूरे क्योंझर जिले को झकझोर कर रख दिया है, और लोग आरोपी अनवर खान जल्द से जल्द फांसी देने और पीड़िता की न्याय की मांग कर रहे हैं।