अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। कुछ सीटों पर मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है तो कुछ सीटों पर सुस्त मतदान हुआ है। आज पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान हुआ जबकि दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा। जबकि मतगणना की प्रक्रिया आठ दिसंबर को होगी।
यह भी पढ़ें
गुजरात चुनाव: रवींद्र जड़ेजा ने साझा किया बाल ठाकरे का पुराना वीडियो
इन आसान उपायों को करने से पल भर में दूर हो जाएगी आपकी थकान, शरीर में बनी रहेगी एनर्जी
चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक 58% से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सबसे ज्यादा निजार विधानसभा सीट पर 77.87% और सबसे कम गांधीधाम में 39.89% लोगों ने वोट डाला। तापी में 72.32 वोटिंग हुई।
पहले चरण का मतदान के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हो गई थी। पहले घंटे में लगभग पांच फीसदी मतदान दर्ज किया जा चुका था, जबकि सुबह 11 बजे तक 18.95 फीसदी मतदान हुआ। कई पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी।
गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पहले चरण में दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के 19 जिलों में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय हैं। 89 सीटों में से 14 अनुसूचित जनजाति और सात दलितों के लिए आरक्षित हैं।
Voting for the first phase of Gujarat Assembly election completed, Gujarat Assembly election,