बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में नरभक्षी भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक भेड़ियों के हमलों में 6 लोगों की मौत और 19 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ताज़ा मामला महसी तहसील के ग्राम बहोरवा (नौबस्ता) का है। यहां अशोक कुमार की पत्नी राधा देवी अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रही थीं, तभी भेड़िए ने उन पर हमला कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। वन विभाग की टीम ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
इसी तरह कैसरगंज तहसील के मंझारा तौकील गांव में भी भेड़ियों ने एक महिला पर हमला किया। महिला शोर मचाते हुए बच निकली और ग्रामीणों की मदद से उसकी जान बचाई जा सकी। भेड़िए शोर सुनते ही गन्ने के खेतों में भाग गए।
भेड़ियों के बढ़ते हमलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिया था कि भेड़ियों को पकड़ने की पूरी कोशिश की जाए, और अगर वे काबू में न आएं तो उन्हें देखते ही गोली मार दी जाए। साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख और घायलों को ₹50 हज़ार की आर्थिक मदद की घोषणा भी की थी।वर्तमान में वन विभाग और पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से भेड़ियों को पकड़ने और ग्रामीण इलाकों को सुरक्षित करने में जुटे हुए हैं।