नई दिल्ली। गैरकानूनी ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच लगातार तेज हो रही है। मंगलवार को पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस अन्वेषी जैन पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे। युवराज सिंह से दिनभर सवाल-जवाब हुए, वहीं अन्वेषी जैन सुबह 11 बजे एजेंसी के दफ्तर में उपस्थित हुईं।
किन ऐप्स का नाम सामने आया?
जांच में यह खुलासा हुआ है कि 1xBet, FairPlay, Parimatch और Lotus365 जैसे बेटिंग प्लेटफॉर्म्स को प्रमोट करने में कई नामचीन हस्तियां शामिल रही हैं। इनमें क्रिकेटर हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन और रॉबिन उथप्पा के अलावा फिल्म जगत से सोनू सूद, उर्वशी रौतेला और अन्य सेलिब्रिटीज के नाम भी सामने आए हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग का तरीका
सूत्रों के अनुसार, इन ऐप्स के ज़रिये फर्जी खातों के माध्यम से लेनदेन किया जाता था। जैसे ही कोई अकाउंट एजेंसियों की निगरानी में आता, तुरंत पैसा दूसरे खातों में शिफ्ट कर दिया जाता था। इस कारण जांच को आगे बढ़ाने में मुश्किलें आती हैं। इससे पहले ईडी ने गूगल और मेटा के अधिकारियों को भी तलब किया था। आरोप है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर अवैध बेटिंग ऐप्स के विज्ञापन और सरोगेट ऐड्स चलाए जा रहे थे।