फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक डिलीवरी बॉय की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह हादसा जिले के भतौला गांव में स्थित जेप्टो कंपनी के स्टोर के बाहर हुआ। मृतक कुर्सी पर बैठा हुआ था, तभी वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। पास ही मौजूद उसके साथियों ने तुरंत उसे उठाकर एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि अस्पताल लाने से पहले ही उसकी जान जा चुकी थी। यह पूरी घटना स्टोर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय विकल सिंह के रूप में हुई है, जो सदपुरा गांव का निवासी था। वह पिछले एक साल से जेप्टो कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहा था। 29 जुलाई की दोपहर वह स्टोर के बाहर अपने साथियों के साथ बैठा था, तभी अचानक उसके सीने में तेज दर्द उठा और वह कुर्सी से नीचे गिर पड़ा।
विकल अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। वह शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां हैं। एक 8 साल की और दूसरी 5 साल की। मौत की खबर मिलते ही परिजन स्टोर के बाहर पहुंच गए और काफी देर तक हंगामा किया। इसके बाद कंपनी ने तत्काल राहत के तौर पर 5 लाख रुपये की सहायता राशि और अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रुपये देने की घोषणा की। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का प्रतीत होता है। हालांकि, सटीक कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।