जिस दिन सलीम खान एमएलए बन गया, सरकार भाजपा की हो या किसी और की, वर्दी उतरवा दूंगा… यह अलफाज अमरोहा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सलीम खान के हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो सहसपुर अलीनगर गांव में पुलिस से झड़प के बाद का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है।
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के अमरोहा विधानसभा सीट से प्रत्याशी सलीम खान का 22 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सलीम खान लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस को धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि जिस दिन वो एमएलए बन गए, सरकार भाजपा की हो या किसी और की वर्दी उतरवा दूंगा…। उन्होंने कहा कि जो लोग तुम पर जुल्म कर रहे हैं, मुखबिरी कर रहे हैं। वह अपनी डायरी में लिख कर रख लें। क्योंकि नेता ने सिर्फ मुखबिरी सिखाई है यहां पर।
यह वीडियो विधानसभा क्षेत्र के सहसपुर अली नगर गांव में मंगलवार की रात की बताई जा रही है। चर्चा यह भी है की इस वीडियो के सामने आने से पहले सलीम खान और पुलिस की काफी झड़प हुई थी। जिस मामले में पुलिस ने सलीम खान और उनके 16 समर्थकों को नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता और करोना गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया की वीडियो की जांच कराई जा रही है। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।