करनाल (हरियाणा)। हरियाणा के करनाल में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना निसिंग के वार्ड नंबर एक की है। यहां तीन दोस्तों ने पीट-पीटकर 27 वर्षीय संदीप की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि स्मैक को लेकर हुए विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक संदीप (27) पुत्र हुकुमचंद का तीन युवकों से झगड़ा हुआ था। इस दौरान संदीप के सिर पर चोट लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। आरोपियों की तलाश की जा रही है।