सनातन धर्म में हर तिथि का अपना महत्व है। हर माह की तिथि के दिन कोई न कोई पर्व या व्रत होता है। ऐसे ही वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस साल ये पर्व 3 मई, बुधवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन पूजा-पाठ, जप-तप और दान-पुण्य का बहुत महत्व बताया गया है। अक्षय तृतीया का दिन मां लक्ष्मी की पूजा को समर्पित है। इस दिन सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से मां लक्ष्मी की पूजा-पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जंयती भी मनाई जाती है। मान्यता है कि इस शुभ दिन कोई भी मांगलिक कार्य किया जा सकता है। इस बार पूरा दिन शुभ मुहूर्त है तो आप इस शुभ मुहूर्त में विवाह, मुंहन, गृह प्रवेश आदि कुछ भी कर सकते हैं। इस दिन व्रत भी रखा जाता है। शास्त्रों में कुछ ऐसे कामों के बारे में भी बताया गया है, जिन्हें अक्षय तृतीया के दिन करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती है और घर में दरिद्रता का वास होता है। आइए जानते हैं इस दिन किन चीजों को करने से परहेज करना चाहिए।

अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी न करें ये काम
घर में भूलकर भी न करें अंधेरा
ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन घर के किसी भी कमरे या कोने में भूलकर भू अंधेरा नहीं करना चाहिए। घर के उन हिस्सों में जहां पर रोशनी की सुविधा नहीं या फिर वे अकसर बंद रहते हैं उन्हें भी दीयों से रोशन करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर में हमेशा के लिए वास करती है। और भक्तों पर हमेशा कृपा बरसती रहती है।
मां लक्ष्मी के साथ इनकी पूजा भी जरूरी
अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सिर्फ उनकी पूजा ही नहीं की जाती, बल्कि मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा करने से वे जल्द प्रसन्न होती हैं। इसके साथ ही इस दिन भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी दल का प्रयोग जरूरी माना गया है। इसके साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि अक्षय तृतीया के दिन स्नान करने से पहले तुलसी के पौधे या पत्तियों को हाथ न लगाएं। ऐसा करने से देवी-देवता रुष्ट हो जाते हैं।
अक्षय तृतीया के दिन इन चीजों की करें खरीददारी
अक्षय तृतीया के दिन खरीददारी करना भी शुभ माना गया है। इस दिन शुभ मुहूर्त में सोना, चांदी या फिर किसी अन्य चीज की शॉपिंग से घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती। अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी या फिर किसी आभूषण की खरीददारी कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति के लिए सोना-चांदी खरीदना संभव न हो तो छोटी-मोटी धातु की चीज भी खरीद सकते हैं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा बना रहता है।