नई दिल्ली। कल 22 अप्रैल कि अक्षय तृतीया का शुभ अवसर है। मेष राशि में बने विशेष योग और एक साथ बन रहे कई शुभ संयोग के चलते इस बार की अक्षय तृतीया और भी खास मानी जा रही है। राशि चक्र की 5 राशियों को इन शुभ योग से बहुत लाभ होने जा रहा है। इनकी कमाई अचानक से बढ़ सकती है और नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है।
आइए जानते हैं कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां-
मेष राशि
मेष राशि वालों की कुंडली में जो शुभ योग बने हैं उनकी वजह से अक्षय तृतीया का त्योहार इनके लिए बेहद शुभ होने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको बड़ा लाभ होने की उम्मीद है वहीं नौकरी के संबंध में नए ऑफर भी मिल सकते हैं।
अक्षय तृतीया पर स्वर्ण आभूषणों की खरीद करना आपके लिए शुभ होगा। जरूरतमंद लोगों को इस शुभ अवसर पर खाने की चीजें दान करें। उनसे मिलने वाला आशीर्वाद आपको प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएगा।
वृष राशि
वृष राशि वालों के लिए अक्षय तृतीया पर सुख समृद्धि के योग बन रहे हैं। आपके जीवन में भौतिक सुखों के साथ मान सम्मान बढ़ने वाला है। आपको प्रफेशनल लाइफ में भी सीनियर्स की तरफ से हर प्रकार का सहयोग प्राप्त होगा।
अगर आप अपने खर्चें में कुछ कटौती करते हैं तो भविष्य के लिए कुछ पैसे बचाने में सफल होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति में इस वक्त सुधार होगा और आपके लिए आने वाले समय में धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
कर्क राशि
अक्षय तृतीया पर मेष राशि में बना पंचग्रही योग कर्क राशि वालों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद रहेगा। आप जो भी कार्य इस वक्त करने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें निसंकोच होकर आरंभ कर सकते हैं। सफलता आपकी राह में है।
इस अक्षय तृतीया पर आपके लिए सोने और चांदी के आभूषण खरीदना शुभ होगा और ये आपकी समृद्धि में इजाफा करने वाला होगा। अक्षय तृतीया पर बने शुभ योग से आने वाले समय में कोई बड़ी सफलता आपके हाथ लग सकती है।
सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों के लिए इस बार की अक्षय तृतीया बहुत ही खास मानी जा रही है। आर्थिक रूप से आप समृद्ध होंगे और मां लक्ष्मी भी आप पर मेहरबान रहेंगी। आपकी आर्थिक स्थिति में अचानक से बदलाव होगा और आपका अच्छा वक्त शुरू हो जाएगा।
आपकी मुलाकात किसी पुराने अजीज मित्र से हो सकती है और परिवार के साथ भी आपका वक्त बहुत ही शानदार बीतने वाला है। आपके लिए धन लाभ के विशेष योग बन रहे हैं।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए इस बार अक्षय तृतीया पर बन रहे शुभ योग आने वाले वक्त में बहुत खास लाभ देने वाले हो सकते हैं। आपको नौकरी के संबंध में कुछ नए और बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं और करियर फिर से पटरी पर आने की उम्मीद है।
कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की होगी और आपके काम को देखकर आपको कुछ नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। अक्षय तृतीया पर सुख समृद्धि प्राप्त करने के लिए जौ का दान करें।
डिसक्लेमर: उपरोक्त जानकारी की पूर्ण सत्य व सटीक होने का हमारा दावा नहीं है। कृपया संबंधित विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।